
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के कनैड से लापता होने के बाद दिल्ली में मिले वृद्ध मोहन लाल उर्फ पप्पू के सुरक्षित लौटने की परिवार की खुशी को ग्रहण लग गया है। दिल्ली से लौटने के बाद मोहन लाल की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होने लगी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। मृतक मोहन लाल के बेटे साजन कुमार ने बताया 21 जून को लापता होने के बाद उनके पिता चार दिन के बाद मिले दिल्ली बस स्टैंड में 25 जून को मिले थे। घर पहुंचने के बाद वह बीमार हो गये। साजन ने बताया उसके पिता ने घर से जाने के बाद चार दिन तक कुछ नहीं खाया था। जिसके कारण उन्हें कमजोरी आ गई थी, तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गये थे। जहां उनका देहांत हो गया है। गौरतलब है कि मोहन लाल जो कनैड में मिठाई की दुकान करते थे, पिछले कुछ समय से मानसिक रुप से बीमार रहते थे। इसी के चलते वह बिना बताए घर से दुकान जान के बजाए दिल्ली पहुंच गये थे। जहां से 5 दिन बाद उन्हें ढूंढकर परिवार वापिस लाया गया था। लेकिन उनके घर लौटने की खुशी दो-तीन दिन में ही मौत के साथ शोक में बदल गई।

Author: Daily Himachal News
About The Author
