Search
Close this search box.

सुंदरनगर : बीएसएल जलाशय के समीप बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल, मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बीएसएल जलाशय के समीप कपाही सड़क मार्ग पर एक बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए हैं। मामले में शिकायतकर्ता पूजा पुत्री प्रकाश सिंह निवासी गांव व डाकघर डाहड तहसील झण्डूता जिला बिलासपुर के ब्यान पर दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अनुसार बीते कल जब वह अपनी सहेलियों के साथ हमसफर चौक की ओर से कपाही की तरफ जाने वाली सड़क पर मौजूद थी तो मौके पर बस चालक गिरधारी लाल रोजाना की तरह खुली जगह में बस को मोडने के लिए खुली जगह बस मोड़ रहा था। इसी दौरान हमसफर चौक की तरफ से एक बाइक नंबर एचपी-31बी-9155 पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आए और स्पीड ब्रेकर के पास पीछे बैठा युवक मौके पर गिर गया। इसके उपरांत बाइक चालक और अन्य युवक विपरीत दिशा में बस के टायर से टकरा कर गिर गए। जिस कारण तीनों युवक घायल हो गए हुए हैं। बाइक चालक की शिनाख्त मनीष ठाकुर उर्फ ललित कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांंव सिहली डाकघर हराबाग तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। वहीं अन्य बाइक पर बैठे अन्य युवकों की शिनाख्त नैतिक पुत्र पवन कुमार गांव व डाकघर जमथल तहसील सदर जिला बिलासपुर तथा पियूष पुत्र ब्रिज लाल निवासी गांंव व डाकघर जमथल तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वही, पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी बाइक सवार के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!