
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक – भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी सरकारी के क्षेत्र के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्र में भी बढ़ रही है। और ये और अधिक होनी चाहिए। यह बात गोविंद ठाकुर ने नेरचौक में नवनियुक्त गगन फैशन बुटीक का उद्घाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा की यह हर्ष का विषय है कि महिलाएं अब व्यावसायिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी बढ़ा रही हैं। फैशन के इस दौर में एडवांस्ड बुटीक की बल्ह को बहुत ज्यादा जरूरत थी जो आज पूरी हुई है मैं आशा करता हूं कि सभी लोग बढ़ चढ़कर यहां इनका व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेंगे। बुटीक के मालिक गुरप्रीत कौर ने बताया की यह उनका पैशन था कि वह इस तरह का अपना एक आधुनिक बुटीक खोलें। इस कार्य में उनके ससुर मनजीत सिंह और पति लाल सिंह ने उनका भरपूर साथ दिया है। गुरप्रीत कौर ने बताया कि आधुनिकता के दौर के सभी सूट्स उन्होंने रखे हुए हैं लेटेस्ट फैशन डिजाइंस तथा खुद के डिजाइंस सूट्स भी यहां पर उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर नेरचौक व्यापार मंडल के महामंत्री तेजपाल शर्मा, सागर कौडाल, सुभाष आहूवालिया, लहर सिंह ठाकुर, अश्वनी, हंसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नवदीप सिंह, हरपाल कौर, आरती, हरभजन कौर, पंडित विजय व लोग मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
