
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के शाहतलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जंगल ठठल में बुआ के घर पर आए एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे की डैम में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रियांशु पुत्र राकेश कुमार निवास बसंतपुर तहसील सुन्नी रविवार को अपने पिता राकेश कुमार के साथ घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित डैम में नहाने गया था। प्रियांशु डैम के किनारे नहा कर बाहर आ रहा था कि अचानक कीचड़ में पांव फिसलने से वह पानी की गहराई में डूब गया। वहां पर उसके पिता व उसकी बुआ की लड़की ने शोर मचाया। जिसे सुनकर वहां स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने उसे बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल झंडूता पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता राकेश भी इन दिनों जंगल ठठल में अपनी बहन के घर आए थे। प्रियांशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और 9वीं कक्षा का छात्र था।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
