डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से 4 से 9 मार्च, 2024 तक बसंतपुर के निकट सतलुज नदी में आयोजित की जा रही एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को हरी झंडी दिखाकर चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, ईरान, इराक, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान तथा इंडोनेशिया सहित 20 टीमें भाग ले रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 14 महीने से लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रायोरिटी को दो भागो मे बाँटा है। जिसमे पहला सेक्टर टुरिज्म है। सरकार टूरिज्म मे वाटर और एडवेंचर से जुडी एक्टिविटी को प्रमोट कर रहा है। वर्ल्ड राफ्टिंग प्रतियोगिता में विदेशों के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं। पहली राफ्टिंग प्रतियोगिता हमीरपुर में हुई जबकि दूसरी वर्ल्ड राफ्टिंग प्रतियोगिता सुन्नी में हो रही हैं। सीएम ने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वही, शानन प्रोजेक्ट्स की लीज बढ़ाने को लेकर पंजाब सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब सरकार से संवाद स्थापित करेगी और अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में जवाब देगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 115