Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री की तरह जुमलेबाज है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर : सोहन लाल ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर, 26 अगस्त : सुंदरनगर के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जुमलेबाज बताया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जुमलेबाजी का अनुसरण करते हुए झूठी घोषणाएं कर डालते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर के सलापड़ में हुए संतरा ब्रांड अवैध शराब कांड ने हिमाचल प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर के देशभर में कलाई खोल दी। इसके डैमेज कंट्रोल करने के लिए जिला मंडी के डीसी और स्थानीय विधायक को भेजकर मृतकों के परिवार को 8 लाख की राहत देने की घोषणा की गई है लेकिन हैरानी का पहलू है कि जनवरी में हुए कांड में 4 लाख देने के बाद सात महीने बीतने पर भी अब सरकार ने आंखे मूंद ली है और अधिकारी भी गूंगे हो गए है। पीड़ित परिवारों के कमाई करने वाले सदस्य जहरीली शराब अवैध शराब के कारण अकाल मृत्यु का कारण बने है। उन्होंने कहा कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पर पूरा नियंत्रण रहता तो इतना बड़ा कांड प्रदेश में सामने नहीं आता। पुलिस प्रशासन की मिली भक्ति के नतीजे के कारण यह अवैध शराब का धंधा चल रहा था। जिसकी जहरीली शराब पीने से क्षेत्र के आठ लोगों कि अकाल मृत्यु हुई है। लेकिन सरकार की ओर से की गई घोषणा अभी तक पूरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बेहद शर्मनाक बात है कि प्रदेश के नेता राहत प्रकरण के जरूरतमंदों को पीड़ितों को राहत देने के भी बहाने ढूंढती है यह चिंताजनक है। प्रदेश में पहली बार जयराम ठाकुर की सरकार में यह आचरण सामने आया है।

जयराम सरकार का सत्ता से जाने का वक्त नजदीक : सोहन लाल ठाकुर

उन्होंने सरकार के ऊपर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश की सत्ता से जाने का वक्त नजदीक आ गया है लेकिन जाते-जाते प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधायक आए दिन कार्यक्रमों में प्रचार प्रसार के लिए सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग करने में जुटे हुए हैं। जबकि सरकारी कार्यालयों में लोग अपने विकास के कार्यों को लेकर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जनता से वोट हासिल कर सत्ता प्राप्त करने वाले नेता आज गांव की गलियों में भी रेड कार्पेट के बिछाकर गांव के विकास की बातें करते हैं जबकि यह सारा धन जनता के द्वारा जनता के लिए है जिसे सरकार के माध्यम से नियमानुसार गांव के विकास के लिए लगाया जाता है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!