
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह ने की। प्राचार्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए समाज को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढा़ना है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में अक्षम होता है। उन्होंने बच्चों को एड्स के कारण, लक्षण एवं रोकथाम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा एड्स के बारे में भ्रांतियों जैसे खांसी, भोजन, स्पर्श से एड्स होना गलत बताया और कहा कि इन आधारों पर एड्स रोगी के साथ में भेदभाव किया जाना अमानवीय है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रैड रिबन क्लव प्रभारी डॉ. मनजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में नारा लेखन, रंगोली और संवाद प्रतियोगिताओं का भी सफल आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 502
