
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
फीट ऑट फॉयर डांस स्टूडियो द्वारा मंडी जिला में अपनी तीसरी अकादमी क्लब 55 के साथ मंडी में शनिवार से शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ शनिवार को मिस्टर वर्ल्ड मिस्टर यूनिवर्स रह चुके प्रिंस भाटिया, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और सर्राफा कारोबारी राजा सिंह मल्होत्रा संयुक्त रूप से करेंगे। अकादमी का शुभारंभ दोहपर 12 बजे जेल रोड़ स्थित मांडव अस्पताल के सामने बनी बिल्डिंग में होगा जबकि इसका इवेंट सेरी मंच पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमें बालीवुड प्लेबैक सिंगर आलम गिर खान, सारेगामा फेम सुनील चौहान, हिमाचली गायक एसी भारद्वाज, अजय चौहान, ममता भारद्वाज, हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल तथा अन्य कलाकार शामिल हैं।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 731
