डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला का पड्डल मैदान कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है चाहे वह राजनीतिक पल हो या चाहे क्रिकेट। पड्डल मैदान अपने क्रिकेट इतिहास के लिए पूरे प्रदेशभर में अपना विशेष स्थान रखता है और अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां अपना दम खम दिखा चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पड्डल मैदान में क्रिकेट खेल पर ग्रहण लग गया था क्यूंकि मैदान के नवीनीकरण के नाम पर क्रिकेट पिच को लगभग खत्म ही कर दिया था लेकिन अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जिला मंडी अध्यक्ष अजय राणा ने ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पुनः क्रिकेट को बढ़ावा देने और क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने का बीड़ा उठाते हुए नई पिच का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।
अजय राणा ने कहा कि लगभग 15 वर्षों के बाद पिच निर्माण के लिए मिट्टी के पांच ट्रक भिवानी हरियाणा से मंगवा दिए गए हैं और जिलाधीश मंडी के सहयोग से शीघ्र ही मैदान को क्रिकेट के लिए तैयार किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के सहयोग से मंडी जिला में क्रिकेट के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी ने ऋषि धवन जैसा सितारा क्रिकेट की दुनिया को दिया है और भविष्य में और प्रतिभाएं यहां से निकले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिच क्यूरेटर राजकुमार की देखरेख में एक बेहतरीन पिच बनाई जा रही है और शीघ्र ही यहां क्रिकेट मैच शुरू किए जाएंगे।