
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक 22 वर्षीय युवक की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत मनोज कुमार निवासी गांव धारंडा डाकघर मैरमसीत तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की रविवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिस पर परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किया जा सकता है।

Author: Daily Himachal News
