Search
Close this search box.

मंडी : जेएनवी पंडोह में बढ़ी ऑनलाईन आवेदन की तिथि, अब 17 तक करें आवेदन…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

अगर आप अपने बच्चे का छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में दाखिला करवाना चाहते हैं और ऑनलाईन आवेदन करने से चूक गए हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने ऑनलाईन आवेदन की तारीख में बढ़ोतरी कर दी है। पहले 10 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है। मंडी जिला के रहने वाले ऐसे सभी अभिभावक जिनके बच्चे जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वे अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा छठी में दाखिला दिलाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते ऑनलाईन आवेदन की तारीख में बढ़ोतरी की गई है। इससे उन अभिभावकों को भी मौका मिल रहा है जो किन्हीं कारणों से आवेदन करने से चूक गए थे।

इस तरह से करें आवेदन, इन बातों का भी रखें ध्यान :

ऑनलाईन आवेदन के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट http://www.navodaya.gov.in एवं https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/MANDI/en/home पर 17 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है। परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यार्थी जिनका जन्म 01.05.2012 से पहले तथा 31.07.2014 के बाद का नहीं होना चाहिए। बच्चा सत्र 2023-24 में कक्षा पाचवीं में मंडी जिले में पढ़ रहा हो व मंडी जिले का स्थाई निवासी हो, उसने तीसरी व चौथी कक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 में उतीर्ण की हो। इच्छुक अभ्यार्थी जिला मंडी के किसी भी राजकीय विद्यालय/राजकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय/सर्वशिक्षा अभियान केन्द्र/राष्ट्रिय मुक्त संस्थान में से किसी एक में पास होना चाहिए। अगर किसी को फॉर्म भरने में कोई समस्या आती हैं तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के कार्यालय दूरभाष न. 01905-282046, 8219207178, 9805319303, 9418160145, 9816999573 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। चयन परीक्षा 04 नवम्बर 2023 को 11ः30 बजे को होनी निर्धारित की गई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!