डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
मंडी जिला के पडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास धंस रही जमीन को जांचने डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कैंची मोड़ के पास नेशनल हाईवे बीते दिनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। यहां हाईवे का बहुत बड़ा हिस्सा धंसकर पंडोह डैम में समा गया है और इस कारण आसपास की जमीन पर भी खतरा मंडराने लग गया है। धंसे हुए हाईवे को फिर से बनाने के लिए क्रेट वॉल बनाने का कार्य तो शुरू कर दिया गया है लेकिन इस वॉल को हाईवे की लेबल तक पहुंचने में अभी काफी लंबा समय लगेगा। लेकिन इससे पहले धंसे हुए हाईवे के आसपास की जमीन भी धंसने लग गई है। जहां जमीन धंस रही है वहां से माता बग्लामुखी के मंदिर तक रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है। रोप-वे निर्माण के लिए जो फाउंडेशन बनाई गई है और बड़े-बड़े पिल्लर लगाए गए हैं वो भी धंसने की कगार पर पहुंच चुके हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मौके का दौरा करके रोप-वे बनाने वाली कंपनी और एनएचएआई सहित संबंधित ऐजेंसियों को उचित दिशा निर्देश दिए और धंस रही जमीन के बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। डीसी मंडी ने बताया कि जो जमीन धंस रही है उसके धंस जाने से और ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसलिए इसकी रोकथाम की दिशा में कार्य करने के लिए कहा गया है।