
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल जोगिंदरनगर में फैला पीलिया जहां जानलेवा साबित हो रहा है। उपमंडल के भडयाड़ा में बीते कल एक 19 वर्षीय छात्रा की पीलिया से मौत हो गई है। उपमंडल में पीलिया के कारण यह दूसरी मौत है। छात्रा शिल्पा बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। वह पिछले कुछ दिनों से पीलिया से ग्रसित थी. बीते शनिवार को उसे जोगिंदर नगर अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया था, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शिल्पा की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वही, इससे पहले आईटीआई जोगिंद्रनगर में अध्ययनरत प्रशिक्षु कर्ण (21) पुत्र पिता ज्ञान चंद निवासी तुलाह की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। क्षेत्र में अब तक पीलिया के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि डायरिया और ऐसे ही लक्षणों के मामलों की संख्या डेढ़ 100 पार हो चुकी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
