
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : सुंदरनगर उपमंडल के कुछ क्षेत्रों में 1 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इसको लेकर विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है। जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल सुंदरनगर ई. राजन गौर ने बताया कि विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अर्न्तगत आने वाले विद्युत अनुभाग चतरोखड़ी में 11 के वी एस-11 फीडर (अस्पताल स्पर) में आवशयक मुरम्मत तथा लाइन के नजदीक पेड़ों की कटिंग के लिए मंगलवार 1 अक्टूबर को विद्युत आपुर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नजदीकी क्षेत्र सिविल अस्पताल, पुंघ, महावीर, रसमांई, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पीडब्ल्यूडी काम्पलेक्स, चतरोखड़ी, गोल बाग, हाउसिंग बोर्ड, डीएवी, फॉरेस्ट कॉलोनी, मन्नत अस्पताल, डडयाल, बीडीओ कॉलोनी आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम व परिस्थितीयों के अनुसार कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Author: Daily Himachal News
