डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – विद्युत उप केंद्र सुंदरनगर में 19 मई रविवार को 33 केवी ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरणों की जरूरी मरम्मत व रख रखाव के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में भोजपुर, चतरोखड़ी, भनवाड, मलोह, पुराना बाजार, नया बस स्टैंड, चौगान, धनोटू, चौक, नौलखा, जरल, महादेव, जयदेवी, कनैड़, डीनक, छातर, भौर, साई, कपाही, कलाहौड़, धारंडा, मैरामसीत, बीणा, बीएसएनल कालोनी, विद्युत् बोर्ड कॉलोनी, बीबीएमबी कालोनी और आसपास के क्षेत्र शामिल है। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 958