डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरतो की छात्रा मुस्कान नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुई है। 9वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने 26 नवंबर को राजकीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लिया था. जिसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से अब 12वीं कक्षा तक हर वर्ष मुस्कान कों 12 हजार रुपए मिलते रहेंगे। मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता टेक चंद और माता खिमी देवी तथा विद्यालय के कर्मठ अध्यापकों को दिया है और मुस्कान ने यह भी बताया कि वह डॉक्टर बन के प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,237