डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
वन विभाग मंडी से सेवानिवृत्ति प्रारूपकार कोटली उपमंडल के चलोह गांव के हेमराज को अब पुरानी पेंशन में आने पर लगभग 32 हजार रूपये मासिक पेंशन लग गई है। हेमराज जनवरी 2023 में सेवानिवृत हुए थे नई पेंशन स्कीम के अनुसार इन्हें मात्र 4100 पेंशन मिलती थी। लेकिन जब से हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हुई है तो हेमराज को लगभग 32 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिल रहा है जिसके चलते उनका पूरा परिवार खुशियां मना रहा है और हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार करते नहीं थक रहा। इसी कड़ी में शनिवार को हेमराज ने मंडी स्थित ऑफिस में पहुंच कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मिठाई बांटी।
इस अवसर पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज भी मौजूद रहे। हेमराज ने कहा की वह पूरी उम्र हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उनके तमाम मंत्रिमंडल के आभारी रहेंगे। इसके साथी ही उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हिमाचल प्रदेश के सभी साथियों का भी आभार जताया। हेमराज ने कहा कि इस बार की दिवाली सच में उनके घर में लक्ष्मी के रूप में आई है जिससे घर के सभी सदस्य खुश है। उन्होंने कहा कि वह पुरानी पेंशन का कुछ हिस्सा समाज कल्याण के लिए लगाया करेंगे।