डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
आयुष विभाग उपमंडल सुंदरनगर द्वारा सीसे स्कूल बैहली में बहुउद्देशीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीसे स्कूल बैहली के कार्यकारी प्रधानाचार्य नेक चंद ने किया। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकर्मा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 390 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और दवाइयां भी दी गई। शिविर के दौरान मरीजों के रक्त, बीपी व शुगर की भी जांच की गई। डॉ. सुकर्मा शर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे और शिविर में पहुंचे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की शैली और योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने को लेकर जागरूक किया। शिविर में डॉ. हेमलता, डॉ. भारतेंदु कौशल व डॉ.विकास चौधरी, डॉ. रजनीश के अलावा एपीओ प्रताप चौहान, लतेश चौधरी, निशा, अनिता, टेक सिंह, सुनीता व उत्तम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।