डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है जिसमें गोपी पुत्री मीनु राम 14 वर्ष और उनके नाना परमा नंद पुत्र नुरसु उम्र 62 वर्ष इस हादसे के शिकार हुए और दोनो के शवों को गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाल दिया है। वही ग्राम पंचायत कलहनी के सराची में स्कूल मैदान सहित कई घर भूस्खलन की चपेट में आ गए है। सूचना है कि मलबे में अभी करीब 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। जिनकी मौके पर तलाश की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 799