डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
सुंदरनगर शहर के हंडेटी क्षेत्र में 33केवी एचटी लाइन पर तेज हवाएं चलने से एक भारी भरकम पेड़ के गिरने से बिजली करीब 2 घंटे तक बंद रही। जिस कारण अधिकांश बूथों पर मतदान मोबाइल की रोशनी में ही पूरा करवाया गया। लाइट बंद रहने से बूथों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 33केवी कांगू लाइन प्रभावित होने के चलते आधे शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई। बिजली बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए शीघ्र कार्य शुरू कर दिया गया है। काफी समय बाद पेड़ की टहनियों को काटकर पेड़ को हटाया गया। इसके पश्चात तारों की मुरम्मत का कार्य शुरू किया गया। शाम 8 बजे तक शहर में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से मतदान भी मोबाइल की रोशनी में पूरा करवाया गया। विभाग के अधिशाषी मोहित टंडन ने बताया पेड़ गिरने से समस्या हुई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।