डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी
हेलियोस कोचिंग संस्थान हिमाचल प्रदेश वर्ष 2015 से प्रदेश के शिमला, सुंदरनगर, ऊना और धर्मशाला में अपनी सेवाएं दे रहाहै। हेलियोस संस्थान ने पिछले 9 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में अपने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। अभी तक संस्थान के लगभग 500 के करीब विद्यार्थी विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। इस वर्ष हेलियोस कोचिंग ने HAS परीक्षा की कोचिंग के लिए अपना एक स्कॉलरशिप टेस्ट प्रोग्राम “शिखर 2023” लॉन्च किया है। जिसमें आप शिमला, धर्मशाला, ऊना तथा सुंदरनगर स्थित हेलियोस के किसी भी संस्थान में जा कर टेस्ट दे सकते हैं। यह टेस्ट 17 सिंतबर 2023 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि ये टेस्ट सभी विद्यार्थियों के लिए फ्री रहेगा। हेलियोस प्रबंधन ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 100 प्रतिशत फीस में छूट दी जाएगी। दुसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 80 प्रतिशत, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को 60 प्रतिशत तथा चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी को फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही टेस्ट देने वाले हर एक अभ्यार्थी को फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप हेलियोस कोचिंग की वेबसाइट और कॉल के माध्यम से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।