Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अरे ये क्या…! जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य का कर दिया नामकरण, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम अब पलटू राम नहीं रह गया है। बल्कि पल-पल पलटू हो गया है। यह तंज नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कसा है। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए मंडी में मीडिया संवाद कक्ष का रिबन काटकर शुभारंभ भी किया। जयराम ठाकुर ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को नया नाम देते हुए कहा कि पहले विक्रमादित्य सिंह और उनकी माता प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपने बयान को पलट कर यह सिद्ध कर दिया है कि वह पलटू राम नहीं बल्कि पल-पल पलटू राम है। वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के बीच अपना बहुमत खो चुकी है और आज नहीं तो कल इस सरकार का जाना निश्चित है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कुछ करने की आवश्यकता नहीं है और आने वाले समय अपने ही बोझ के कारण प्रदेश सरकार दब जाएगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के बागी विधायकों को उकसाने में विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह की भूमिका अहम रही है। प्रतिभा सिंह प्रदेश सकरार के खिलाफ बयानबाजी करती रही और विक्रमादित्य सिंह ने त्यागपत्र दे दिया। इससे कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायकों को उन्होंने उत्साह देकर रखा। लेकिन खुद यू-टर्न लेकर अपना हाथ पीछे खींच लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सीपीएस का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है इस पर फैसला आने के बाद सरकार पलट जाएगी।
जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य द्वारा अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर गौमांस का सेवन करने को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्होंने गौ मांस नहीं खाया है। इसको लेकर सभी आरोपों को कंगना रनौत ने सिरे से पहले ही खारिज किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर इस प्रकार की टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय नेतृत्व ने हर बात को ध्यान में रखकर मंडी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार को घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामले संवेदनशील होते हैं और अगर यदि इसके बाद भी इस तरह की बयानबाजी की जाती हैं तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग को सौंपीं जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!