HIMACHAL : बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन के लिए कार्य कर रही प्रदेश सरकार – सीएम जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार प्रदेश के बच्चों को क्वालिटी ऐजुकेशन देने के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। जिससे बच्चे जो कि देश का भविष्य हैं उन्हें बेहतर सुविधा के साथ गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के पड्डल मैदान में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय लैपटॉप वितरण व शिक्षा संवाद समारोह में अपने संबोधन में कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने कई स्कूल, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले जिनका लाभ छात्रों को घर द्वार पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले इस ओर सरकार प्रयास कर रही है। जिसमें देश में लागू नई शिक्षा नीति काफी मददगार साबित होगी। सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में आज तक केवल एक ही विश्वविद्यालय कार्य कर रहा था लेकिन अब मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय बनने से आस पास के जिला के छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दो महीनों में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी पूरी तरह से कार्य करना शुरू कर देगी।

वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कभी हिमाचल प्रदेश और केरल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे पीछे होते थे। लेकिन आज हिमाचल जैसा पहाड़ी प्रदेश केरल को पछाड़ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दुर्गम भौगोलिक परिस्थिति के कारण हिमाचल में स्कूल ड्रॉप आउट रेट बहुत ज्यादा था। लेकिन अब प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी सरकार के प्रयास से बच्चों को बेहतर शिक्षण संस्थान मिले हैं जिनमें आज मनरेगा में कार्य करने वालों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा करने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा आम प्रदेश के लोगों का अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना साकार हुआ है।

वहीं इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर के जिलों से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े बच्चों के साथ शिक्षा संवाद भी किया। जिसमें सीएम ने बच्चों से सवाल किए और बच्चों की बात को भी गौर से सुना। इसके बाद उन्होंने मंडी में मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी बांटे। लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों ने इस मौके पर बताया कि उन्हें लैपटॉप से प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल, इंद्र गांधी, प्रकाश राणा, विनोद कुमार, पार्षद, प्रशासनिक अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में अभिभावकों व छात्र-छात्रों ने भाग लिया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!