
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह : (विशाल वर्मा) – जिला मंडी की पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने बीती रात कैंची मोड़ के पास लगाए नाके के दौरान एक जीप से 83 पेटी बीयर की बरामद की है। यह नाका चौकी प्रभारी अनिल कटोच के नेतृत्व में लगाया गया था। जैसे ही जीप नंबर एचपी 65 ए 1088 नाके पास पहुंची तो चालक पुलिस को देखकर जीप सहित मौके से फरार हो गया और पुलिस को चकमा देने के लिए लिंक रोड़ में जा घुसा। पुलिस टीम ने जीप का पीछा करते हुए इसे पकड़ने में सफलता हासिल की। जीप की तलाशी लेने पर उससे 83 पेटी बीयर की बरामद की गई। बीयर की यह खेप पंजाब से लाई गई थी और इस पर पंजाब सरकार की मोहर भी लगी है। पकड़ा गया जीप चालक अभिषेक पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव नेरन तहसील कोटली का रहने वाला है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। बीयर की यह खेप कहां ले जाई जा रही थी इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
