
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की गीदड़भभकियों से कुछ होने वाला नहीं है, भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में के दौरान कहीं. अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने पर आए भड़काऊ बयान पर कहा कि पाकिस्तान की गीदड़भभकियों से कुछ होने वाला नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है। इस मामले में और भी कड़े निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की जान लेने के बाद इस बेशर्मी से बयान देने से पाकिस्तान कि जमीन से ही आतंकवाद को बढ़ावा देना प्रतीत होता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद को पनपने और पालने-पोसने का काम पाकिस्तान द्वारा किया जाना आज किसी से छुपा नहीं है। पाकिस्तान की गंदी हरकतें आज एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार पाकिस्तान को माफी नहीं मिलेगी।


Author: Daily Himachal News
