
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – तेज रफ्तार के कहर ने राह चलते 24 वर्षीय युवक की जान ले ली। घटना बीती रात नेरचौक बाजार की है। मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट उपमंडल के अप्पर बरोट गांव का 24 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास नेरचौक के एक होटल में काम करता था। बीती रात भी वह होटल का काम निपटाकर आराम करने अपने कमरे की तरफ पैदल जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में कई फीट उपर उछला और उसके बाद जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते की तुरंत बल्ह थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई शुरू की। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम राकेश पुत्र नागणू राम निवासी मंदरटांडा है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
