
डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – आनी – हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी-चवाई सड़क मार्ग पर भांगीडवार के समीप एक बेलोरो कैम्पर नंबर एचपी 35-3762 सड़क से नीचे खाई में लुढ़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें आनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है की गाड़ी दूध लेकर जा रही थी। वही, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र हरदयाल तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है जबकि संतोष कुमार पुत्र जीवा नन्द निवासी गांव पनखड डाकघर गाड तहसील आनी, राम लाल पुत्र प्रेम चन्द निवासी गांव कलौ डाकघर च्वाई तहसील आनी, शोभा राम पुत्र गोपाल दास निवासी गांव पनखड डाकघर गाड तहसील आनी, चेत राम पुत्र दुधी राम निवासी गांव चनोट डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू घायल हुए है. जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद कार्तिकेयन ने की है।


Author: Daily Himachal News
