Search
Close this search box.

छोटी काशी मंडी में शुरू हुआ फिल्म फेस्टिवल, विभूतियों को किया गया सम्मानित, एडीसी ने किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर के संस्कृति सदन में चार दिवसीय हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आज से विधिवत रूप से शुरू हो गया। इस फिल्म फेस्टिवल को कला एंटरटेनमेंट द्वारा रत्न सिंह सर्राफ एंड संज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह पहला मौका है जब मंडी में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ एडीसी मंडी रोहित राठौर ने किया जबकि अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा और निर्देशक आदित्य होम विशेष रूप से मौजूद रहे। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन मंडी जिला की चार विभूतियों को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र में सुंदर लोहिया और कृष्ण कुमार नूतन, संगीत के क्षेत्र में सोम देव कश्यप और प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रो. रमेश रवि का नाम शामिल है। इन सभी को शॉल, टोपी, स्मृति चिंह और नगद राशि प्रदान की गई। फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से पहुंचे अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने छोटी काशी में इस तरह का प्रयास करने के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कला एंटरटेनमेंट और रत्न सिंह सर्राफ एंड संज की तरफ से राजा सिंह मल्होत्रा और मशहूर निर्देशक पवन शर्मा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जो प्रयास किया है, यदि ऐसे प्रयास हर शहर में शुरू हो जाएं तो इससे कला प्रेमियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि आए एडीसी मंडी रोहित राठौर ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन होने से जहां लोगों को कई ऐसे फिल्में देखने को मिलेंगी जिन्हें देखने का कम ही मौका मिलता है, वहीं स्थानीय रंगकर्मियों को भी इससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। यह हिमाचल प्रदेश और विशेषकर मंडी के लिए गौरव की बात है।

आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कला एंटरटेनमेंट को शुरू करने का यही उद्देश्य है कि कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिल सके। इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल को इस उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा है ताकि लोगों को यह पता चल सके कि एक फिल्म को बनाने के पिछे उसकी टीम की कितनी मेहनत रहती है और किस तरह से वह बनती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कला एंटरटेनमेंट की तरफ से यह प्रयास जारी रहेंगे।

फिल्म फेस्टिवल के दौरान अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, डायरेक्टर आदित्य होम, कलाकार सपना संड, गगन प्रदीप शर्मा और पिहू को भी सम्मानित किया गया। इस चार दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में 40 फिल्में निशुल्क दिखाई जा रही हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!