
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – डैहर : सुंदरनगर उपमंडल के डैहर की ग्राम पंचायत बरोटी के भंतरेहड़ में उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर के घर के आंगन में खड़ी की जेसीबी मशीन की बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कट ली।जेसीबी मालिक राजेश ठाकुर निवासी जड़ोल सुंदरनगर ने पुलिस चौकी डैहर में बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज करवा चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार जेसीबी ऑपरेटर ने रोजाना की तरह जेसीबी मशीन को भंतरेहड़ में बरोटी पंचायत के उपप्रधान के घर के आंगन में बने प्लाट में खड़ा किया और जब वह सुबह मशीन को स्टार्ट करने लगा तो वह स्टार्ट नहीं हुई। जांच करने पर पाया की जेसीबी मशीन के अगले भाग से अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली है। सूचना मिलने पर डैहर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि भंतरेहड़ में जेसीबी मशीन की बैटरी चोरी होने को लेकर शिकायत मिली है ममाले में जांच जारी है।


Author: Daily Himachal News
