हिमाचल : 17 दिनों बाद टनल से बाहर निकला विशाल, घर पर मनाई गई दीवाली…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

17 दिनों तक उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे रहने के बाद 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसमें मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बंगोट गांव का विशाल भी शामिल है। जैसे ही विशाल को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला गया तो परिवार की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा और घर पर पटाखे फोड़कर दीवाली मनाई गई। बता दें कि विशाल दीवाली वाली सुबह ही टनल में फंसा था और इस कारण परिवार दीवाली नहीं मना पाया था। घर पर की गई दीवाली की सभी तैयारियां अधूरी रह गई थी जिन्हें बीती रात को पूरा किया गया। पटाखे फोड़ने के बाद घर पर डीजे बजाया गया और परिवार सहित सभी परिजन डीजे की धुनों पर जमकर थिरके। घर पर भजन कीर्तन भी किए गए और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया गया।

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और एपीएसमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया भी घर पर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विशाल की मां उर्मिला देवी, दादी गवर्धनू देवी, मामा परदमदेव और मामी सुमना देवी सहित सभी परिजनों ने विशाल और अन्य लोगों को टनल से सुरक्षित बाहर निकालने पर केंद्र और उत्तराखंड सरकारों का आभार जताया। साथ ही इस कार्य में दिन रात जुटे लोगों का भी आभार जताया जिनके प्रयासों से आज विशाल और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए हैं। परिजनों ने बताया कि विशाल का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही परिजनों ने अब यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विशाल को अब दोबारा टनल के कार्य पर नहीं भेजा जाएगा और इन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है विशाल को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!