हिमाचल : बीमारी के कारण छोड़ दिया था दौड़ना, अब मंडी की कुसुम जीतकर ले आई गोल्ड मेडल…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह

मंडी जिला के पंडोह के साथ लगते बैला गांव की 21 वर्षीय कुसुम ठाकुर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। कुसुम ने यह मेडल 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल करके जीता है। कुसुम ने यह दौड़ मात्र 24.13 सैकेंड में पूरी करके रिकार्ड कायम किया है। अगर कुसुम इस दौड़ को मात्र एक सेकेंड पहले पूरा कर लेती तो यह नया राष्ट्रीय रिकार्ड बन जाना था। कुसुम हिमाचल की इकलौती महिला धावक बन गई है जिसने इस दौड़ को इतने कम समय में पूरा किया है। इससे पहले प्रदेश की कोई भी महिला धावक इतने कम समय में 200 मीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाई है। इंटर यूनिवर्सिटी की यह चैंपियनशिप 26 से 29 दिसंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। इसमें कुसुम ठाकुर एचपीयू की तरफ से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। कुसुम के पिता डोलू राम देव बन्युरी के पुजारी हैं। कुसुम वल्लभ कालेज मंडी में सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है।

कुसुम ने बताया कि उसने चौथी कक्षा में भाई हरीश चंद्र के साथ दौड़ना शुरू किया। 19 साल की उम्र में कोविड के दौरान दोनों फेफड़ों में पानी भर गया था। चिकित्सकों ने दौड़ने से साफ मना कर दिया था। इस कारण दो साल तक दौड़ नहीं पाई। दिसंबर 2022 में फिर से दौड़ना शुरू किया और रोजाना 6 से 7 घंटे की प्रैक्टिस करती रही। कुसुम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों, कोच और भाई हरीश चंद्र को दिया है। अब कुसुम का चयन खेलो इंडिया के लिए भी हो गया है। लेकिन कुसुम का लक्ष्य एशियाई खेलों में पदक हासिल करने का है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!