
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर वापिस लौटने जा रहा है। इसके तहत 23 से 24 अगस्त तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आने और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी हुई है। इसके अलवा बाकी दिनों में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मंडी की मौसम वैज्ञानिक शिवानी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सहित मंडी जिला में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जमीन में आद्रता की मात्रा बहुत अधिक है। इस कारण हल्की बारिश में भी लैंडस्लाइड और फ्लड आने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों भी मंडी जिला में भारी बारिश के कारण काफी अधिक नुकसान हुआ है। शिवानी ठाकुर ने कहा कि आगामी दिनों में क्षेत्रवासियों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। इसको लेकर नदी-नालों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जाने से लोगों को परहेज करने की अपील की है।


Author: Daily Himachal News
