डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया द्वारा लगातार पहाड़ों और खड्डों का सीना छलनी कर खूब चांदी कूटी जा रही है। लेकिन आज हम आपको मंडी जिला की संधोल तहसील में कार्यरत महिला एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा से मिलाने जा रहे हैं। ओशिन शर्मा ने महिला सिंघम के रूप में कार्य करते हुए क्षेत्र में रात के अंधेरे में पुलिस के साथ मिलकर खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। वहीं इस कार्रवाई का वीडियो ओशिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर सांझा किया है। ओशिन ने लिखा है कि खनन माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। महिला अधिकारी के इस तरह की कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार ओशिन शर्मा को मंडी जिला के संधोल में देर रात स्थानीय लोगों से अवैध खनन करने की गुप्त सुचना मिली। इस पर ओशिन शर्मा स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अवैध खनन कर रहे लोगों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर कोई भी अवैध खनन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ट्रैक्टर और टिप्पर भी जब्त किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया है कि अवैध खनन को रोकने में प्रशासन की सहायता करें। अवैध खनन लोगों के सहयोग से ही रोका जा सकता है।