November 30, 2023

हिमाचल : सतलुज नदी में तूफान और लहरों से बोट ने खाए हिचकोले, बची 40 लोगों की जान…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर में सोमवार दोपहर बाद तूफान और एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्मीटर से उत्पन्न लहरों के कारण 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर आफत आ गई। मामला विकास खंड सुंदरनगर में बीते 15 दिनों से बंद पड़े हुए सलापड़-ततापानी सड़क मार्ग का है। जहां गांव ऐहन के समीप तूफान और मौके से गुजर रहे एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्टीमर से उत्पन्न लहरों से सतलुज नदी में 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को लेकर ऐहन गांव आ रही बोट डगमगाने लगी। घटना के समय बोट द्वारा हिचकोले खाने से उसमें सवार लोगों में अफरातफरी मच गई। मामले में बोट क्यान से ऐहन की ओर आ रही थी और अंतिम बोट होने के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोड़ा एवं ध्वाल और कुछ ग्रामीणों से खचाखच भरी हुई थी। वही मौके पर अफरातफरी मचने पर मौजूद लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। गनीमत यह रही कि बोट चालक ने सूझबूझ दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद हिचकोले खाती हुई बोट को तट पर लगाया गया। जैसे ही लोग सतलुज नदी के तट पर सुरक्षित पहुंच गए तब उनकी जान में जान आई।

जानकारी देते हुए कोलडैम वाटरवेज एंड टूरिज्म डवलेपमेंट सोसायटी के सचिव हंसराज ने कहा कि 15-20 दिनों से सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग बारिश के कारण बंद पड़ा हुआ है। इस कारण सोसायटी द्वारा लोगों और स्कूली बच्चों को आने-जाने के लिए मुफ्त बोट सेवा दी जा रही है। क्षेत्र के लोगों द्वारा बार-बार शासन और प्रशासन से सड़क मार्ग को खोले के लिए मांग करने के बावजूद भी आज दिन तक सड़क मार्ग को खोल नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि डीसी मंडी को भी सड़क मार्ग खुलने तक अन्य बोट का इंतजाम करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!