
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत जुब्बल में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस गिर गई जिस कारण चार लोगों की मौत होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार बस शुक्रवार सुबह कुडु से गिलटाडी की तरफ जा रही थी की अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई जिस कारण चालक परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

अपडेट जारी….

Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,080
