डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में शुक्रवार को अंतर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ठाकुर सोहनलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी जीवन में बड़ा महत्व है। खेल द्वारा बच्चों के मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है।
प्रदेश भर के 20 कॉलेजों के खिलाड़ी ले रहे भाग :
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 20 के करीब महाविद्यालय इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। आज की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय रामपुर और राजकीय महाविद्यालय अम्ब के मध्य मैच हुआ जिसमें अम्ब महाविद्यालय विजेता रहा। महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय नूरपूर और राजकीय महाविद्यालय सीमा के मध्य मैच हुआ जिसमें राजकीय महाविद्यालय सीमा विजेता रहा।