डेली हिमाचल न्यूज़ : बद्दी – सुंदरनगर
दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर द्वारा संचालित बाल आश्रम के बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल ने 18 साईकिलें भेंट की गई हैं। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित अरूण प्रकाश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पी एंड जी कंपनी द्वारा ‘स्वास्थ्य को बढ़ावा और खुशियां फैलाना’ थीम के तहत आश्रम के बच्चों को 18 साईकिलें उनके प्लांट बद्दी में भेट की गई। ये सभी साईकिलें आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण है और इससे आश्रम के बच्चों के लिए साईकलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस भेंट से बच्चे भी खुश हैं और संस्था ने प्रोक्टर एंड गैंबल कंपनी के मालिक और अधिकारी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर पंडित अरूण प्रकाश के साथ अधीक्षक कपिल सामा तथा आश्रम के बच्चे अक्षय कुमार, अनुप, युवराज सिंह और शिवम कुमार मौजूद रहे।