डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
महिलाओं की नॉर्थ जोन इंटर वर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप के खिताब को गुरू जामेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने अपने नाम कर लिया है। मंडी शहर के पड्डल मैदान में बीते 7 दिनों से जारी इस प्रतियोगिता में उत्तरी भारत के 8 राज्यों से आई 18 टीमों ने भाग लिया था। पूरी प्रतियोगिता में रैंकिंग के आधार पर चार टीमों का चयन किया गया है जिसमें गुरू जामेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार पहले, चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी दूसरे, जेएंडयू यूनिवर्सिटी अमृतसर तीसरे और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर रही। वल्लभ महाविद्यालय मंडी में शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डा. सुनील सेन ने बताया कि चयनित चारों टीमों को नेशनल लेवल की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह चारों टीमें नार्थ की टॉप 4 टीमों में शामिल हुई हैं। विजेता टीम की खिलाड़ी गीतू देवी ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप 7 जनवरी से पश्चिम बंगाल में आयोजित की जाएगी और उसके लिए अब जी-जान से मेहनत करेंगी।
प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और जो प्रतियोगिता में पिछड गए उनसे भविष्य में और मेहनत करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और इसके सफल आयोजन के लिए सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं। अमरजीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश के देवभूमि और वीरभूमि कहा जाता है लेकिन वो दिन दूर नहीं जब इसे खेलभूमि के नाम से भी जाना जाएगा।
समारोह के अंत में अमरजीत शर्मा ने विजेता और उपजिवेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित भी किया।