मंडी : कंगना एक अनगाइडिड मिसाइल, जो कहीं भी चली जाएगी : मुकेश अग्निहोत्री

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुुकेश अग्निहोत्री ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत को अनगाइडिड मिसाइल बताया है। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना ऐसी अनगाइडिड मिसाइल है जो कहीं भी जा सकती है। कंगना को न तो मुद्दों की समझ है और न वह इसकी समझ रखना चाहती है। कंगना ने आते ही कहा था कि वो प्रतिभा सिंह के साथ चुनाव नहीं लड़ेंगी तो उनकी मांग पर ही कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस को प्रचार बेहतरीन ढंग से चल रहा है और जनता का शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की एक ऐसी छुपी हुई ताकत है जिसका लाभ मिलना अभी से ही शुरू हो गया है। स्व. वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के सीएम रहे और कई बार मंडी के सांसद और केंद्र में मंत्री रहे। उनका जनता के साथ एक अलग रिश्ता रहा है और उस रिश्ते को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा को समझ भी नहीं आएगा कि उनके साथ क्या हो गया। यहां प्रचार के लिए चाहे जो मर्जी आ जाएं लेकिन जीत कांग्रेस की ही होगी। कांग्रेस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि चुनावों के बाद कंगना यहां रहती है या फिर बाम्बे चली जाती है।

मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की जो साजिश रची गई उससे यही साबित हुआ कि चौबे जी छब्बे बनने चले थे लेकिन दुबे बनकर रह गए। जो साजिश रची गई थी उससे अब भाजपा ने लोकसभा की सीटों पर भी हार तय कर दी है। अपने बुने हुए चक्रव्यूह में भाजपा सफल नहीं हो पाई। आजकल भाजपा जो पन्न प्रमुख सम्मेलन कर रही है। विधानसभा चुनावों के दौरान भी यह पन्ने यहीं पर ही थे लेकिन जीत कांग्रेस पार्टी की हुई थी और अब भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!