Mandi News – 8 दिन बाद भी गोवंश के ह*त्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, फूटा लोगों का गुस्सा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की भौर पंचायत के हलेल गांव में गौशाला में बंधी गोवंश की अनैतिक तरीके से  की गई हत्या के आठ दिन बाद भी आरोपियों को सलाखों के पीछे नहीं डालने से हिंदु संगठन आक्रोशित हो गए है। मंगलवार विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले विभिन हिंदू संगठनों ने मंडी जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली और आरोपियों को जल्द पकड़ कर फांसी की सजा देने की मांग उठाई। वहीं सुंदनगर में विश्व हिंदु परिषद के द्वारा एसडीएम व डीएसपी सुंदरनगर को इस  मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। मंडी में निकाली गई आक्रोश रैली के दौरान हिंदू संगठन पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज भी नजर आए और जमकर नारेबाजी भी की । इस मौके पर गोवंश  के मालिक के बेटे तरूण चौधरी ने उनकी गाय की निर्मम हत्या करने पर आरोपियों को जल्द पकड़ने के साथ उन्हें कड़ी सजा की मांग उठाई । वहीं धर्म सेवक संघ के अध्यक्ष आयुष शर्मा ने कहा कि यदि एक हफते के भीतर आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रहती है तो आने वाले समय में पुलिस व प्रशासन के खिलाफ बड़ा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गोरक्षक सह प्रमुख हरमीत सिंह बिट्टू ने इस मौके पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा पर पुलिस इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। हिंदू संगठनों के और उग्र होने से पहले पुलिस आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाए और परिवार को न्याय दिलाए। वहीं विश्व हिंदू परिषद सुंदरनगर अध्यक्ष रोहताश वर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम संदरनगर अमर नेगी व डीएसपी संदरनगर भारत भूषण को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई।  

उधर, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस थाना धनोटू में धारा 325 बीएनएस व 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हलेल गावं व इसके आसपास के इलाकों में कुछ लोगों से पूछताछ की है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!