Mandi News – वृद्धाश्रम भंगरोटू में आयुर्वेद दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी/नेरचौक : आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा वृद्धाश्रम भंगरोटू में एक दिवसीय विशेष आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कालिया के नेतृत्व में तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति ठाकुर और आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी श्रीमती ललिता कुमारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

शिविर में वरिष्ठ नागरिकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर मॉनिटरिंग, आवश्यकता अनुसार निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कालिया ने वरिष्ठ नागरिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु च्यवनप्राश और अश्वगंधारिष्ट वितरित किए।

योग और मर्म चिकित्सा सत्र :

शिविर में Marma Therapy और योग सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त डॉ. स्वाति ठाकुर ने आयुर्वेद के सिद्धांतों, दिनचर्या, ऋतुचर्या और इसके दैनिक जीवन में महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

संस्थान की सराहना :

कार्यक्रम में वृद्धाश्रम भंगरोटू के अध्यक्ष डॉ. दिनेश वशिष्ठ और प्रबंधक श्री दीपक भी उपस्थित रहे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस शिविर को अत्यंत लाभकारी बताते हुए आयुष विभाग का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की अपेक्षा की।

आयुर्वेद दिवस का महत्व :

इस अवसर पर डॉ. राजेश कालिया ने कहा कि “आयुर्वेद दिवस आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा को समझने और उसे जीवनशैली में अपनाने का उत्तम अवसर है। आयुष विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे समाज के वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!