
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का दसवां आयोजन सुंदरनगर उपमंडल के डैहर स्थित मानव ज्योति अनाथालय में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कालिया के दिशा-निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपमंडल आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम राणा ने की। शिविर की शुरुआत धन्वंतरि पूजन और आयुर्वेद शपथ ग्रहण से हुई। इसके बाद इलायची का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया तथा ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और प्रकृति परीक्षण जैसी जांचें की गईं। शिविर में आए रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. विक्रम राणा ने उपस्थित लोगों को दिनचर्या, ऋतुचर्या और औषधीय पौधों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी तथा आयुर्वेद अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आयुर्वेद शपथ भी दिलवाई। साथ ही, मर्म चिकित्सा और कपिंग थेरेपी जैसी माइनर प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में मानव ज्योति अनाथालय के ट्रस्टी ने भाग लेकर आयुष विभाग का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं, जिससे लोगों को लाभ मिलता रहे। इसी अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा सफाई अभियान की भी शुरुआत की गई, जिसे सभी संस्थानों में लागू किया गया।

शिविर में लगभग 165 से अधिक रोगियों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। डॉ. राणा ने बताया कि सुंदरनगर उपमंडल के 27 आयुर्वेद संस्थानों में यह दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया।

Author: Daily Himachal News
About The Author
