
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी की ग्राम पंचायत तांदी के लाछ गांव में देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे गांववासी बरसात से बंद पड़े लिंक रोड को खोलने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक 31 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र नरपत राम निवासी लाछ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे 108 एम्बुलेंस से मंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुलदीप गरीब परिवार से संबंध रखता था। उसके पिता मजदूरी करते हैं और माता गृहिणी हैं। कुलदीप अपने पीछे पत्नी, छह वर्षीय बेटा और मात्र एक साल की बेटी छोड़ गया है। छोटे भाई का गुजारा ड्राइवरी से चलता है। बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे तांदी पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर है।इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है, ताकि छोटे बच्चों और परिवार के भरण-पोषण में मदद मिल सके।

पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अनील कटोच ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
