
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – गोहर (संजीव कुमार) : जिला मंडी के चच्योट तहसील के बाढू निवासी नितेश कुमार पुत्र खीमा राम ने कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के बल पर असिस्टेंट कमिश्नर (एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर) के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 26 वर्षीय नितेश कुमार ने बिना किसी कोचिंग यह मुकाम चौथे प्रयास में हासिल किया। उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से एमटेक की डिग्री प्राप्त की है। नितेश कुमार पहले प्रयास में उनका चयन साक्षात्कार तक हुआ, दूसरे प्रयास में वे मुख्य परीक्षा तक पहुंचे, तीसरे प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा पास की और चौथे प्रयास में उन्होंने अंतिम सफलता हासिल की। नितेश कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी पाठशाला से प्राप्त की। उन्होंने किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली और घर पर रहकर स्वयं अध्ययन किया। वे तैयारी के दौरान दो-तीन सालों से घर पर ही थे। उनके पिता खीमा राम दुकानदार हैं। माता बंती देवी गृहणी हैं, जबकि उनके ताया फतेह सिंह शिक्षक हैं, जिनका मार्गदर्शन भी उन्हें समय-समय पर मिलता रहा।
वही, अपनी सफलता पर नितेश कुमार ने अन्य अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए कहा कि तैयारी के दौरान उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन कभी हार नहीं माननी चाहिए। हर असफलता एक उज्ज्वल भविष्य की ओर जाने का रास्ता होती है। पूरी मेहनत और ईमानदारी से तैयारी करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author










