Mandi News – 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित होगा जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी के उपमंडल जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला 1 से 5 अप्रैल तक पूरे धार्मिक श्रद्धा व रीति रिवाज के साथ मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेले में शामिल होने के लिये देवी देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा। मेले के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में गत वर्ष आयोजित मेले का आय व्यय का विवरण भी रखा गया। मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूरे धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ जोगिन्दर नगर के राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले का आयोजन 1 से 5 अप्रैल तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला समिति की ओर से देवी-देवताओं को मेले में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला समिति के पास लगभग 115 देवी-देवता पंजीकृत हैं जिन्हें मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेले के दौरान कुल चार सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने गत वर्ष आयोजित मेले के आय व्यय का विवरण भी रखा। उन्होने बताया कि पूर्व की भांति मेले के दौरान खेल-कूद, छिंज सहित अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा यदि पर्याप्त विज्ञापन प्राप्त होते हैं तो मेले की स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों का भी गठन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए स्थानीय कलाकारों के लिए 27, 28 व 29 मार्च को ऑडिशन लिए जाएंगे। साथ ही बताया कि इस बार मेला स्थल का आवंटन निविदा के माध्यम से किया जाएगा।

एसडीएम ने मेले के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर परिषद जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जलशक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आहवान किया। बैठक में तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष कैलाश चंद, रोटरी क्लब से अजय ठाकुर, आरएल वालिया सहित मेला समिति से जुड़े विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!