डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा व विकसित भारत संकल्प यात्रा की मंडी संसदीय प्रभारी पायल वैद्य ने कहा कि यह यात्रा मंडी जिला व मंडी संसदीय क्षेत्र में शुरू हो गई है। मंडी संसदीय क्षेत्र में इस यात्रा के प्रत्येक ब्लॉक में एक रथ चलाया जाएगा। रथ प्रतिदिन 2 पंचायतो में कार्यक्रम करेंगे। इन रथों में मेडिकल कैंप व मोदी सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के फॉर्म व जानकारी भी उपलब्ध होगी। पायल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए कल्याणकारी योजनाये जो चलाई गई है उनको धरातल तक प्रत्येक पात्र नागरिको तक पहुंचना है। पायल ने कहा कि जो योजनाओं से जुड़ना चाहेगा वह फॉर्म भर के योजनाओं का लाभ ले सकता है।
यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं की रहेगी भूमिका : पायल
पायल वैद्य ने कहा की इस यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी रहेगी। सभी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते है इसके लिए सभी कार्यकर्ता बूथ व धरातल में काम करेंगे व अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सभी कार्यकर्ता इस यात्रा का प्रचार प्रसार करेंगे व सभी पदाधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे ताकि इस यात्रा का लाभ सभी पात्र लोगो तक पहुंच सके। पायल ने कहा की जंजैहली, बालीचौकी, जोगिन्दरनगर, गोपालपुर, द्रग, लाहुल, किन्नौर में ऐसे कुछ स्थानों से यह यात्रा शुरू हो चुकी है।