डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – भारतीय जनता पार्टी मंडी के जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की नामांकन पत्र दाखिल करने के समय की गई रैली को लेकर पटवार किया है, निहालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा नामांकन के दिन भीड़ इकट्ठा करने को लेकर जो दावा किया जा रहा है वह खोखला साबित हुआ है क्योंकि इस मंडी रैली में विक्रमादित्य सिंह ने अधिकतर लोग शिमला ग्रामीण, शिमला शहर, अर्की विधानसभा क्षेत्र से लोग इकट्ठा करने का काम किया और मंडी की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया। रैली मे कुछ लोग मंडी लोकसभा के वोटर भी नही थे। इसके उपरांत अपने संबोधन में विक्रमादित्य ने मंडी लोकसभा क्षेत्र को एक आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाने का दावा किया है और मंडी शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया है वह भी खोखले दावे ही साबित होंगे. क्योंकि विक्रमादित्य सिंह मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी और मंडी का शिव धाम काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है मगर विक्रमादित्य सिंह इन दोनों ही मुख्य प्रोजेक्ट के बारे में कुछ कहने से बचते रहे। इससे साबित होता है की विक्रमादित्य सिंह जो मंडी को स्मार्ट सिटी का बनाने का दावा कर रहे हैं वह सिर्फ चुनावी बातें व झूठी गारंटी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा ने बताया की इन सभी बातों से यही पता चलता है की विक्रमादित्य सिंह मंडी के बारे में कितने चिंतित है और उन्होंने जो मंडी रैली में जितनी भी बातें कही सभी बेबुनियाद बातें है।