
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों में जीएसटी संबंधी जानकारी को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन वल्लभ महाविद्यालय मंडी में किया गया। इसमें 13 विभिन्न महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के बीकॉम अंतिम वर्ष की कृतिका एवं रोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजक समिति द्वारा उन्हें 5 हजार रूपये की नकद राशी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए कॉलेज प्रोफेसर संजय शर्मा ने बताया कि भविष्य में महाविद्यालय टीम केंद्रीय आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 903
