डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
डांस अटैक 4 का वार का सेमीफाइनल मंडी शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में आज संपन्न हुआ। सेमी फाइनल में प्रदेश भर से सिलेक्ट हुए 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। बता दें कि मोनिका एंटरप्राइसिस द्वारा आयोजित करवाया जा रहा यह डांस कंपीटिशन नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा डांस कंपीटिशन है। पूरे प्रदेश में इसके ऑडिशन करवाए गए थे जिसमें 300 लोग सिलेक्ट हुए थे। आज इसका सेमी फाइनल मंडी में हुआ जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। प्रतिभागियों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे। इस दौरान समाजसेवी एवं सर्राफा कारोबारी राजा सिंह मल्होत्रा, राजेश कपूर, बब्बू पंसारी, राजेश सचदेवा, तुषार वालिया और लक्की वालिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। राजा सिंह मल्होत्रा ने बढ़िया आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि वे जनवरी 2024 में एक प्रॉडक्शन हाउस को शुरू करने जा रहे हैं जिसका कार्य प्रदेश के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मुहैया करवाना होगा। इसमें हर तरह के टैलेंट को मंच मुहैया करवाया जाएगा।
इस मौके पर यूथ आईकन अमित भाटिया और प्रसिद्ध डांसर मोहित 360 ने जज की भूमिका अदा की। आयोजक योर्स एचआर ने बताया कि परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे और उसकी सूचना सभी प्रतिभागियों को दे दी जाएगी। जो भी सिलेक्ट होंगे वे सभी नार्थ जोन पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े डांस शो में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा पाएंगे। उन्होंने सफल आयोजन के लिए राजा सिंह मल्होत्रा सहित अन्य सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया।