Search
Close this search box.

जनता के फैसले का मान सम्मान करे भाजपा : हीरापाल ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में जब से भाजपा ने विपक्ष संभाला है तबसे जनता द्वारा चुनी गई सरकार पर नाजायज तौर पर हमला कर रही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सहसयोजक हिरापाल ठाकुर ने सोमवार को मीडिया को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह जनता के फैसले का आदर करे और वर्तमान सरकार को अपना काम बगैर रोक टोक से करने दे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में आई आपदा में मदद करनी तो दूर उल्टा उससे निपटने में बाधाए खड़ी कर रही है। हैरानी कि बात है कि केंद्र को मदद करने से रोका जा रहा है। हिरापाल ने कहा कि मंडी जिला के 10 में से 9 विधायक भाजपा के जीते है और पूरा जिला मंडी में आपदा के समय में लोगों की मदद करता रहा लेकिन सभी विधायक अपने घरों में छुपे रहे।
हीरापाल ठाकुर ने कहा कि बेहतर होता कि जयराम ठाकुर सभी 9 विधायकों को दिल्ली ले जाकर केंद्र से मंडी जिला के लिए आपदा से निपटने के लिए एक अलग पैकेज की मांग करते लेकिन वह तो पूर्व विधायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी विरोध कर रहे हैं। हिरापाल ठाकुर ने कहा आज मंडी की जनता का भाजपा समर्थन कर पछता रही है और अब इसका बदला लोकसभा के 2024 के चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर चुकाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में केंद्र विपक्ष के नेताओं पर केस बनाने में मशगुल है परन्तु इसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान उल्टा पड़ेगा. जनता इन सभी हथकंडो का जबाब चुनावों में देगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!